googleNewsNext

10 प्वाइंट में समझें भारत-चीन के बीच तनाव, जानें कैसे पल-पल बदले हालात

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 17, 2020 09:11 AM2020-06-17T09:11:26+5:302020-06-17T09:11:26+5:30

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गलवान घाटी में सेनाओं को पीछे करने की कवायद के दौरान 15-16 जून की रात हिंसक झड़प हो गई। भारतीय सेना के मुताबिक इस हिंसक संघर्ष में भारत के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। अभी तक दोनों देशों की ओर से कहा जा रहा था कि बातचीत से रास्ता निकाल लिया जाएगा लेकिन सोमवार रात की घटना ने पूरी तस्वीर बदल दी है। आइए, 10 प्वाइंट में जानते हैं गलवान घाटी पर देशों के बीच कैसे शुरु हुआ विवाद और क्या हैं ताजा हालात...

टॅग्स :लद्दाखचीनइंडियाभारतीय सेनाLadakhChinaIndiaIndian army