googleNewsNext

कराची में चश्मदीदों ने सुनाई क्रैश की कहानी, पहली Landing नाकाम रहने के बाद Pilot ने फिर की थी कोशिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2020 03:41 PM2020-05-23T15:41:05+5:302020-05-23T15:41:37+5:30

 

पाकिस्तान में विमान हादसे के बाद एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि प्लेन ने दो या तीन बार लैंड करने की कोशिश की थी. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक चश्मदीद शकील अहमद ने बताया कि विमान एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले एक मोबाइल टावर से टकराया और फिर उसके बाद घरों के उपर जा गिरा. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का यात्री विमान PK8303 जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया. जिसमें 97 लोगों की मौत हो गयी है. विमान लाहौर से आ रहा था और कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कॉलोनी के निकट जिन्ना गार्डन में क्रैश हो गया. 

एक और चश्मदीद ने बताया कि रनवे से महज़ कुछ सौ फुट पहले प्लेन क्रैश हो गया. पायलट और एटीसी के बीच बातचीत में पता चलता है कि पायलट लैंड करने में नाकाम रहा था और लैंडिंग करने की दूसरी कोशिश करने के लिए चक्कर लगा रहा था. बातचीत में पायलट ने कहा था कि हम आगे बढ़ रहे है लेकिन इंजन काम नहीं कर रहा है. 

दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव में लगे एक फायर फाइटर सरफराज अहमद ने बताया कि एयरबस ए 320 की नोज़ यानि अगले हिस्से और फ्यूसिलाज को टक्कर की वजह से भारी नुकसान पहुंचा था. सरफराज ने बताया कि बचाव दल ने विमान के मलबे से जब चार शवों को निकाला तो उनमें से कुछ ने उस वक्त भी सीट बेल्ट पहना हुआ था.

हादसे के बाद पाकिस्तान एयरलाइन्स पायलट एसोसियशन के प्रवक्ता तारिक याहया ने कहा कि आखिरी वक्त में प्लेन ग्लाइड कर रहा था. पायलट और एटीसी के बीच बातचीत से पता चलता है कि प्लेन के इंजन काम नहीं कर रहे थे, वो सिर्फ डैनों के सहारे ग्लाइड कर रहा था और अंत में वो रनवे तक नहीं पहुंच पाया. पायलट से जब कहा गया कि वो 3000 फीट की उंचाई पर जाए तो वो नहीं जा पाया. प्रवक्ता ने कहा ये तो सिर्फ अनुमान हैं लेकिन असली कारण का पता तो ब्लैक बॉक्स मिलने पर ही चलेगा
 

टॅग्स :पाकिस्तानविमान दुर्घटनाइमरान खानPakistanPlane CrashImran Khan