googleNewsNext

Farmers Protest: मोदी सरकार ने किसान संगठनों के सामने रखा कृषि कानूनों को निलंबित करने का प्रस्ताव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2021 12:01 PM2021-01-21T12:01:35+5:302021-01-21T12:02:28+5:30

तीन नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार यानी 20 जनवरी देर रात तक 10वें दौर की बैठक चली। बैठक में सरकार की ओर से नए कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया लेकिन किसान नेता कानूनों को वापस लेने पर अड़े रहे। हालांकि बाद में बैठक में सरकार ने आंदोलनकारी किसान संगठनों के सामने इन कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने और समाधान का रास्ता निकालने के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा।

टॅग्स :किसान आंदोलननरेंद्र मोदीनरेन्द्र सिंह तोमरहरियाणापंजाबfarmers protestNarendra ModiNarendra Singh TomarHaryanaPunjab