googleNewsNext

Cyclone Amphan Updates: अम्फान से जान-माल का भारी नुकसान

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 21, 2020 09:44 AM2020-05-21T09:44:06+5:302020-05-21T09:44:06+5:30

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 160-170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। चक्रवात दोपहर बाद करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि बुधवार देर रात तक मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 12 लोगों की जान गई है। कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पहुंच नहीं बन सकी है। इसलिए नुकसान का वास्तविक आंकलन गुरुवार को ही हो सकेगा। सीएम ममता ने कहा, हम कोरोना महामारी से ज्यादा नुकसान इस चक्रवात के कारण झेल रहे हैं।

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानपश्चिम बंगालओड़िसाममता बनर्जीCyclone AmphanWest BengalOdishaMamata Banerjee