googleNewsNext

Indian Railways: 1 June से चलने वाली 200 Trains के लिए Booking शुरू, जानिए Reservation Process

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 21, 2020 11:36 AM2020-05-21T11:36:16+5:302020-05-21T11:36:16+5:30

रेल मंत्रालय ने उन 200 ट्रेनों की सूची जारी की है जिनकी सेवाएं 1 जून से शुरू होंगी। इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी, प्रयागराज और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे. बिना आरक्षण के इन ट्रेनों में सफर की अनुमति नहीं होगी। 1 जून से चलने वाली इन 200 ट्रेनों के लिए आज यानी 21 मई सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे ने केवल ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने की अनुमति दी है। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी।

टॅग्स :भारतीय रेलआईआरसीटीसीindian railwaysIRCTC