सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट के बाद मंगलवार को नए मामलों में तेज वृद्धि देखी गई। पिछले 24 घंटे में ही देश में 3293 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो गई है। ये आधिकारिक आंकड़े हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दी गई। ये पहली बार है जब देश में एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।