'बिहारी गुंडा' कहने पर माफी मांगे Mahua Moitra: Nishikant Dubey । Bihari Gunda Controversy
By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 29, 2021 20:07 IST2021-07-29T20:06:32+5:302021-07-29T20:07:31+5:30
Nishikant Dubey ने Mahua Moitra पर लगाया का आरोप बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने टीएमसी सांसद Mahua Moitra पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद ने मुझे ''बिहारी गुंडा'' कहा. लोकसभा में निशिकांत दुबे कहा कि बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं होते, यह विभाजनकारी राजनीति है. Mahua Moitra ने भी Nishikant Dubey के आरोपों का जवाब दिया, महुआ ने कहा कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब IT से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में Dubey मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही नहीं उठता.

















