googleNewsNext

रामजन्मभूमि मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 30, 2020 04:19 PM2020-07-30T16:19:35+5:302020-07-30T16:19:35+5:30

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों के बीच ये खबर आई है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव हैं। यही नहीं राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम अगले हफ्ते 5 अगस्त को होना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। माना जा रहा है कि भूमिपूजन कार्यक्रम में कम से कम 200 लोग शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भूमिपूजन का कार्यक्रम भले ही 5 तारीख को है लेकिन 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएंगे। इस दौरान दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा और प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे।

टॅग्स :राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामलाराम जन्मभूमिअयोध्याRam Janmabhoomi-Babri Masjid Disputeram janmbhumiAyodhya