कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों में एक खतरनाक फंगल इन्फेक्शन म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में इसके मामले देखने को मिले हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।आईसीएमआर ने कहा है कि अगर इसकी देखभाल नहीं की जाती है तो यह घातक हो सकता है। इसके लक्षणों में आंखों और नाक के आसपास दर्द और लालिमा, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस की तकलीफ, खूनी उल्टी और परिवर्तित मानसिक स्थिति आदि हैं।