कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है लेकिन तीसरी लहर की आशंका ने बेचैनी बढ़ा दी है. इस वक़्त देश के हर के नागरिक को बस यही डर सता रहा है की कोरोना की तीसरी लहर आएगी ? और अगर आएगी तो क्या वो दूसरी लहर जितनी घातक हो सकती है. वही कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जैसा कि हम अब कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए तैयार हैं, तो ऐसे में ये देखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम क्या कर सकते हैं.