googleNewsNext

CBSE Board Exam 2021 Date Sheet: आ गई सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 2, 2021 08:33 PM2021-02-02T20:33:27+5:302021-02-02T20:34:31+5:30

  साल 2021 में होने जा रही सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam 2021) की डेट शीट  जारी कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट (CBSE Board Datesheet) जारी की है।

 

 परीक्षाएं चार मई से शुरू होगी। डेट शीट के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। वही प्रैक्टिकल एक्साम्स 1 मार्च से शुरू होंगे. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया की डेट शीट इस हिसाब से सेट की गई है ताकि हर स्टूडेंट को एग्जाम के दौरान पड़ने का पूरा टाइम भी मिल सके 

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा के दौरान लागू होने वाले नियमों की जानकारी भी डेटशीट में ही दे दी जाएगी.

 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
-अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें
-डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे

 

आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे।

 

कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया। पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गयी थी। बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी।

टॅग्स :सीबीएसईसीबीएसई.एनआईसी.इनCBSECbse.nic.in