रानू मंडल की चमकी किस्मत, तीसरा गाना हुआ रिलीज़
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: September 3, 2019 05:39 PM2019-09-03T17:39:57+5:302019-09-03T17:39:57+5:30
'तेरी मेरी कहानी' और 'आदत' गाने के बाद हिमेश रेशमिया नेरानू मंडल के एक और गाने का video रिलीज़ किया है. ये गाना साल 2006 में आई फिल्म 36 China Town के सुपरहिट गाने आशिकी में तेरी का रीमेक. ये गाना खुद हिमेश ने गाया था जो सुपर डुपर हिट था इस विडियो में रानू पहले से भी ज्यादा कॉंफिडेंट लग रही है और गाने को खूब एन्जॉय करते हुए गा रही है.