Rajya Sabha Elections 2024: SP विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा, क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ी

By आकाश चौरसिया | Published: February 27, 2024 10:43 AM2024-02-27T10:43:30+5:302024-02-27T10:56:14+5:30

रायबरेली से विधायक मनोज पांडेय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में बड़ी टूट की संभावना सूत्रों ने जताई है।

Rajya Sabha Elections 2024: SP MLA Manoj Pandey resigns from the post of SP Chief Whip, possibility of cross voting increased | Rajya Sabha Elections 2024: SP विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा, क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअखिलेश यादव के करीबी मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा अब माना क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है- सूत्रऐसा हुआ तो भाजपा के 8 राज्यसभा उम्मीदवार विजयी हो जाएंगे

Rajya Sabha Elections 2024: रायबरेली से विधायक मनोज पांडेय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में बड़ी टूट की संभावना सूत्रों ने जताई है। इसके चलते क्रॉस वोटिंग भी हो सकती है, क्योंकि एक तरफ भाजपा को 8 और समाजवादी पार्टी के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज 15 सीटों  राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले 15 राज्यों की 56 सीटों में से कुल 41 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बीते सोमवार को बैठक में शामिल नहीं होने के ठीक एक दिन बाद मौजूदा विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो अगर एमएलए मनोज पांडे अगर आज के राज्यसभा चुनाव 2024 में भाजपा उम्मीदवारों को वोट करते हैं, तो वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही ये भी बताया कि अगर शामिल हुए तो उन्हें भाजपा रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बना सकती है। 

वहीं, दूसरी तरफ यूपी के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। इसी को लेकर वह हमेशा बयान देते रहे हैं। वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या जाकर दर्शन करें। यही वजह है कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा दिखा रहे हैं और ऐसा फैसला ले रहे हैं"।

Web Title: Rajya Sabha Elections 2024: SP MLA Manoj Pandey resigns from the post of SP Chief Whip, possibility of cross voting increased

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे