लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2024ः मुलायम सिंह यादव की तर्ज पर जिलों का सियासी मिजाज भापेंगे अखिलेश!, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जल्द 

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 9, 2023 19:16 IST

Lok Sabha Elections 2024: अभियान के चलते अखिलेश यादव सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देआगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को मुफीद बनाया जा सके. सभी जिलों में सपा मुखिया अपने लोक जागरण यात्रा के रथ के जरिए पहुंचेंगे.अखिलेश यादव ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों से संगठन का एजेंडा को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं.

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव दफ्तर के कमरे बैठकर सियासत नहीं करते थे. वह हर हफ्ते किसी ना किसी जिले में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर जिले का सियासी मिजाज भांपने थे. और पार्टी कार्यकर्ताओं एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस से मोर्चा लेते थे.

अब उसी तर्ज पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सूबे के अलग-अलग जिलों के जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वहां के सियासी परिवेश को भांपने में लगे हैं, ताकि आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को मुफीद बनाया जा सके. अपने इस अभियान के चलते अखिलेश यादव सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.

अब एक एक कर सूबे के सभी जिलों में सपा मुखिया अपने लोक जागरण यात्रा के रथ के जरिए पहुंचेंगे, पार्टी की रणनीति को बनाने और उसे लागू करने के बीच बेहतर समन्वय बने. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अनुसार, पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों से संगठन का एजेंडा को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं.

इस विचार-विमर्श के दौरान ही पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से लेकर आगे तक के अभियान को तय करने के निर्देश भी बीते माह जारी किए गए थे. इसी के बाद सपा मुखिया अखिलेश ने दो-दो या तीन-तीन जिलों की टीमों से अलग संवाद की कवायद शुरू की है और वह  सोनभद्र तथा मिर्जापुर गए.

नरेश उत्तम का कहना है जिलों में जाकर छोटी बैठकों के जरिए अखिलेश यादव की कोशिश नीचे के पदाधिकारियों के विचार और सुझाव जानने की है. चूंकि आगामी चुनावों में सपा के लिए हर सीट अहम है और सबकी सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं. ऐसे में अखिलेश जिलों के साथ अलग-अलग भी बैठ रहे हैं.

ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बेहतर हो और नए चेहरों से लेकर मुद्दों का प्रभावी  चयन भी हो सके. इसलिए अब जिलों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का यह सिलसिला जारी रहेगा. अखिलेश यादव सूबे के हर जिले में जाएंगे और भाजपा से मोर्चा लेने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेंगे. 

इसी क्रम में सपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत पांच जून से गोला गोकर्णनाथ से हो चुकी है. इसके बाद अब नैमिषारण्य में सपा के कार्यकर्ता जुटेंगे. ऐसे शिविरों के जरिए मिशन 2024 फतह करने की तैयारी को तेज किया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव हमेशा प्रशिक्षण शिविर पर जोर देते रहे हैं.

यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वास्तव में अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जिसके चलते अखिलेश जिलों में जाकर पार्टी नेताओं के मिल रहे हैं, उनकी बात और सुझावों को सुना रहे हैं.

अब लोक जागरण रथ यात्रा भी निकालकर सियासी माहौल बनाने की कवायद में जुट गए हैं.  वैसे भी चुनावी रथयात्रा सपा के लिए सियासी संजीवनी की तरह रही है. रथ यात्रा की परंपरा मुलायम सिंह यादव ने शुरू की थी और उसे अखिलेश यादव उसे आगे बढ़ा रहे हैं.

यह सब करते हुए अखिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं का सियासी भांप कर जल्दी ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच आवाज बुलंद करेंगे. ठीक उसी तर्ज पर जैसे कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सड़क पर उतरते थे. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024समाजवादी पार्टीअखिलेश यादवलखनऊBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत