Budget 2020: 'उड़ान' योजना के तहत बनाएं जाएंगे 100 नए एयरपोर्ट्स, पर्यटन को चमकाने के लिए इतने करोड़ देगी सरकार

By मेघना वर्मा | Published: February 1, 2020 01:15 PM2020-02-01T13:15:37+5:302020-02-01T13:15:37+5:30

Tourism Budget Announcement 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि जल्द ही भारतीय धरोहर एवं संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी।

travel and tourism budget announcement Nirmala Sitharaman says 100 new airports developed under UDAN scheme in budget 2020 | Budget 2020: 'उड़ान' योजना के तहत बनाएं जाएंगे 100 नए एयरपोर्ट्स, पर्यटन को चमकाने के लिए इतने करोड़ देगी सरकार

Budget 2020: 'उड़ान' योजना के तहत बनाएं जाएंगे 100 नए एयरपोर्ट्स, पर्यटन को चमकाने के लिए इतने करोड़ देगी सरकार

Highlightsनई योजना के तहत सरकार डॉमेस्टिक ट्रैवेल को और भी बढ़ावा देना चाह रही है। उड़ान योजना के अंतर्गत साल 2024 तक 100 एयरपोर्ट्स बनवाए जाएंगें। 

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए ट्रैवेल और टूरिज्म विभाग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के बजट में इस बात का ऐलान किया है कि उड़ान योजना के अंतर्गत साल 2024 तक 100 एयरपोर्ट्स बनवाए जाएंगें। 
 
इस नई योजना के तहत सरकार डॉमेस्टिक ट्रैवेल को और भी बढ़ावा देना चाह रही है। इसके साथ ही उन जगहों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है जो दूरी पर है। इस नई घोषणा को नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान के अंतर्गत बताया गया है।

आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, सरकार  ने ऐसा वातावरण प्रदान किया है ताकि सरकार के पास 2023-24 तक 1,200 विमान हो सकें। पिछले बजट में, वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार, भारत को एक ऐसा क्षेत्र बनाएगी जहां विमान किराए पर लेने का केंद्र हो।

वहीं पर्यटन के क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। वित्त मंत्री में देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया। इसका इस्तेमाल पर्यटन क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। साथ ही वित्त मंत्री ने 2020-21 के लिए संस्कृति मंत्रालय के लिए 3, 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था का भी प्रस्ताव दिया।

भारतीय धरोहर एवं संरक्षण संस्थान की होगी स्थापना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि जल्द ही भारतीय धरोहर एवं संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पांच पुरातात्विक जगहों- हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (असम), धौलाविरा (गुजरात), अदिचेल्लूर (तमिलनाडु) और राखीगढी (हरियाणा) पर म्यूजियम और पुरातात्त्विक साइट्स को विकसित किया जाएगा। 

English summary :
Presenting the budget for FY 2020-21, has made several major announcements for the Department of Travel and Tourism. She has announced in the budget of the tourism sector that 100 new airports will be built by the year 2024 under UDAN scheme.


Web Title: travel and tourism budget announcement Nirmala Sitharaman says 100 new airports developed under UDAN scheme in budget 2020

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे