IRCTC Vikalp scheme के जरिये टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भी कर सकते हैं सफर, जानें कैसे

By उस्मान | Published: May 20, 2019 01:30 PM2019-05-20T13:30:23+5:302019-05-20T13:30:23+5:30

इस योजना के तहत वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को दूसरी ट्रेन का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से वो टिकट के कन्फर्म हुए बिना भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लगता है।  

irctc ticket booking vikalp scheme: Eligibility, booking rules , cost, cancellation charge in Hindi | IRCTC Vikalp scheme के जरिये टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भी कर सकते हैं सफर, जानें कैसे

फोटो- पिक्साबे

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) मुसाफिरों के लिए 'विकल्प' (IRCTC Vikalp scheme) नामक एक सुविधा चला रही है जिसके तहत टिकट कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे यात्रियों को एक ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से वो टिकट के कन्फर्म हुए बिना भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लगता है।  

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, यह योजना सभी प्रकार की ट्रेनों और क्लास के यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इस स्कीम के तहत कोई यात्री अधिकतम सात वैकल्पिक ट्रेनों का विकल्प चुन सकता है। हालांकि विकल्प का मतलब यह नहीं है कि यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में सौ फीसदी सीट मिलेगी। 

IRCTC टिकट बुकिंग: कौन उठा सकता है विकल्प योजना का फायदा
विकल्प योजना का फायदा वो यात्री उठा सकते हैं जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में है। उनके द्वारा चुनी गई वैकल्पिक ट्रेनों का चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों के लिए इन्हें प्राथमिकता दी जाती है। 

विकल्प के तहत वैकल्पिक ट्रेनों के लिए ट्रेन का समय
विकल्प योजना के तहत कोई यात्री मूल ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट और 72 घंटे के बीच दूसरी ट्रेन का विकल्प चुन सकता है। 

विकल्प योजना के लिए बुकिंग नियम
IRCTC के अनुसार, PNR में बुक किए गए सभी यात्रियों को उसी क्लास में एक वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित किया जाता है। इसका मतलब है कि एक पीएनआर बुकिंग वाले सभी यात्रियों को एक साथ वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरण की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, एक बार वैकल्पिक ट्रेन आवंटित करने के बाद, यात्रियों को मूल ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं है।

नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया
अगर यात्री को कि‍सी और ट्रेन में सीट मि‍ल जाती है तो उससे ना तो कोई एक्स्ट्रा किराया लि‍या जाता है और ना ही कि‍सी अन्‍य तरह का शुल्‍क। अगर इस योजना के तहत यात्री को कि‍सी और ट्रेन में टि‍कट मि‍ल जाती है तो वह फि‍र उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जि‍सकी टिकट उसने बुक कराई थी।  

Web Title: irctc ticket booking vikalp scheme: Eligibility, booking rules , cost, cancellation charge in Hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे