IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें किराया, टाइम, स्टेशन, टाइम-टेबल, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Published: May 13, 2019 12:40 PM2019-05-13T12:40:42+5:302019-05-13T12:50:57+5:30

IRCTC Summer Special Trains: उत्तर रेलवे ने अपनी पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जिसमें एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस सीरीज की ट्रेन शामिल हैं। 

IRCTC Summer Special Trains: Indian Railways started special trains, know routes, time table, IRCTC ticket booking, stations, train schedule, food menu | IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें किराया, टाइम, स्टेशन, टाइम-टेबल, टिकट बुकिंग

फोटो- पिक्साबे

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उत्तरी रेलवे डिवीजन ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां (IRCTC Summer Special Trains:) चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने अपनी पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जिसमें एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस सीरीज की ट्रेन शामिल हैं। 

इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या रेलवे आरक्षण केंद्रों से बुक किए जा सकते हैं। इंडियन रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, स्पेशल ट्रेनें चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-बरौनी, जम्मू तवी-उदयपुर और आनंद विहार-छपरा रूट्स पर चलेंगी। 

IRCTC स्पेशल ट्रेनों का रूट, टाइमिंग, ट्रेन शेड्यूल और ट्रेन नंबर

1) चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (Chandigarh-Gorakhpur Special Train)

ट्रेन (संख्या 04924) चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को रात 11:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार रात 10:10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन न अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

2) नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन (New Delhi-Barauni-New Delhi AC Special Train)

ट्रेन (संख्या 04404) प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रात 9:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस बीच ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

3) दिल्ली-बरौनी-दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन (Delhi-Barauni-Delhi AC Special Train)

ये ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 11:15 बजे रवाना होती है, और अगले दिन सुबह 9:30 बजे बरौनी, बिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी है।

4) जम्मू तवी-उदयपुर गरीब रथ एक्सप्रेस वीकली स्पेशल ट्रेन (Jammu Tawi-Udaipur Garib Rath Express Weekly Special train)

ट्रेन (संख्या 04972) हर गुरुवार को जम्मू तवी स्टेशन से सुबह 9:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होती है और अगले दिन दोपहर 3:20 बजे जम्मू तवी पहुंचती है। ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धूरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बिछीवाड़ा, मावली और राणाप्रतापनगर स्टेशन पर रुकती है।

5) आनंद विहार-छपरा स्पेशल ट्रेन (Anand Vihar-Chhapra Special Train)

ट्रेन (संख्या 04036) प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से रात 10:50 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 7:30 बजे छपरा पहुँचती है। यह ट्रेन छपरा से प्रत्येक बुधवार को 11:30 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन रात 8:30 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और सीवान स्टेशनों पर रुकती है।

English summary :
Northern Division of Indian Railways has decided to run summer special trains (IRCTC Summer Special Trains) to reduce the crowd of travellers in the summer. Northern Railway has announced its five special trains, including Express, AC Express and Garib Rath Express series.


Web Title: IRCTC Summer Special Trains: Indian Railways started special trains, know routes, time table, IRCTC ticket booking, stations, train schedule, food menu

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे