यात्रीगण ध्यान दें: 1 जुलाई से 267 ट्रेनों का समय बदला, जानें नया टाइम टेबल, रूट्स, नई ट्रेन, स्टेशन, किराया

By उस्मान | Published: July 1, 2019 12:11 PM2019-07-01T12:11:48+5:302019-07-01T12:11:48+5:30

New railway timetable, trains, new timings, routes: अगर आपने ट्रेन से सफर करने का फैसला किया है, तो आपको नई समय-सारणी जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

Indian Railways announced new timetable from today, Check new trains, new timings, routes, IRCTC ticket booking and more in Hindi | यात्रीगण ध्यान दें: 1 जुलाई से 267 ट्रेनों का समय बदला, जानें नया टाइम टेबल, रूट्स, नई ट्रेन, स्टेशन, किराया

फोटो- पिक्साबे

रेल मुसाफिरों के लिए एक बड़ी घोषणा है। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव किया है। नया टाइम टेबल टेबल 01 जुलाई से लागू हो गया है। उत्तरी रेलवे (एनआर) ने लगभग 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किये हैं। अगर आपने ट्रेन से सफर करने का फैसला किया है, तो आपको नई समय-सारणी जरूर चेक कर लेनी चाहिए।  

दो नई तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत

इसके अलावा एनआर ने नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली मार्गों पर दो नई तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है। 

चार ट्रेनों के रूट में विस्तार

चार ट्रेनों का रूट भी बढ़ाया गया है। इसमें देहरादून-नई दिल्ली नंदादेवी एक्सप्रेस को कोटा जंक्शन तक, अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर को गजरौला तक, अंबाला-अंब अंदौरा डेमू को दौलतपुर चौक तक और नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस को लोहियन खास तक बढ़ाया गया है।

चार ट्रेनों का किराया बढ़ा

भारतीय रेलवे ने चार ट्रेनों का सफर भी बढ़ाया गया है। यह ट्रेनें हैं- देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन तक, अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर गजरौला तक, अंबाला-अंब अंदौरा डेमू तक दौलतपुर चौक तक और नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस लोहियन खास तक। 

इलाहाबाद-नई दिल्ली 'हमसफर एक्सप्रेस' के फेरे बढ़े

एनआर ने इलाहाबाद-नई दिल्ली-इलाहाबाद 'हमसफ़र एक्सप्रेस' के फेरों को सप्ताह में तीन-सप्ताह से चार दिन तक बढ़ाया है और नई दिल्ली-लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के फेरों को पांच दिन से दो दिन तक घटाया है।

एनआर ने 148 ट्रेनों के प्रस्थान समय को भी बदल दिया है। जबकि 93 ट्रेनों के प्रस्थान समय को पूर्व-निर्धारित किया गया है, 55 ट्रेनों में से एक को स्थगित कर दिया गया है। 118 ट्रेनों के आगमन की समय-सारणी बदल दी गई है - जबकि 57 ट्रेनों के समय में पूर्व-गति हो गई है, 61 ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है।

Web Title: Indian Railways announced new timetable from today, Check new trains, new timings, routes, IRCTC ticket booking and more in Hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे