अब 'शताब्दी एक्सप्रेस' में मिलेंगी 'तेजस एक्सप्रेस' जैसी सुविधाएं, नहीं खर्च करने होंगे एक्स्ट्रा पैसे

By उस्मान | Published: April 26, 2019 05:53 PM2019-04-26T17:53:56+5:302019-04-26T17:53:56+5:30

रेलवे अब जल्द ही 'शताब्दी एक्सप्रेस' (Shatabdi Express) में 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) जैसी लग्जरी सुविधाएं देने वाली है। इससे यात्रियों का सफर और ज्यादा मजेदार और आरामदायक होने वाला है। सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। 

Indian Railway new train: Now, enjoy Tejas Express luxuries in Shatabdi Express at no extra cost | अब 'शताब्दी एक्सप्रेस' में मिलेंगी 'तेजस एक्सप्रेस' जैसी सुविधाएं, नहीं खर्च करने होंगे एक्स्ट्रा पैसे

फोटो- पिक्साबे

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 'अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस' (12031/12032) के यात्रियों के लिये अच्छी खबर दी है। रेलवे अब जल्द ही 'शताब्दी एक्सप्रेस' (Shatabdi Express) में 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) जैसी लग्जरी सुविधाएं देने वाली है। इससे यात्रियों का सफर और ज्यादा मजेदार और आरामदायक होने वाला है। सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। 

दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बों को तेजस एक्सप्रेस के डिब्बों से रिप्लेस किया जाएगा। वर्तमान में यात्रियों को यह सुविधायें केवल दो महीने के लिये मिलेंगी। इसके बाद रेलवे भविष्य में शताब्दी की जगह 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande bharat Express) जैसी ट्रेनों को पटरियों पर उतारने वाली है। हालांकि इसके परिणामस्वरुप किराये में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। 

रेलवे ने ट्रायल के लिये दिल्ली और सोनीपत के बीच 'तेजस एक्सप्रेस' का भी सफल परीक्षण किया था। भविष्य में यात्री 'शताब्दी एक्सप्रेस' की जगह 'तेजस एक्सप्रेस' जैसी लग्जरी ट्रेनो में बैठने का आनंद ले पायेंगे। रेलवे इन नयी ट्रेनों में 1092 चेयर कार सीटें दी जायेंगी जबकि 'शताब्दी एक्सप्रेस' में करीब 938 सीटें दी गयी हैं।

इसमें 154 सीटों को बढ़त योत्रियों के लिये मिलेंगी। वहीं इकोनोमी क्लास के अंदर 112 सीट दी गयी है जबकि 'शताब्दी एक्सप्रेस' में 92 सीटे इकोनोमी क्लास में यात्रियों को मिलती है। रेलेवे इस नयी ट्रेन में 14 चेयर कोच और दो इकोनोमी क्लास कोच देगी।  

तेजस एक्सप्रेस की सुविधाएं
- बॉयो-वेक्यूम टॉयलेट 
- टचलेस वाटर टैप्स, साबुन डिस्पेंसर  
- मार्बल फिनिश एंटी-ग्राफिटी कोटिंग 
- हैंड ड्रायर  
- आरामदायक लेदर की सीट 
- आटोमेटिक एंट्रेंस प्लग टाइप दरवाजे 
- इलेक्ट्रो न्यूमेटिक एयर ब्रेक 
- आग और धुएं का पता लगाने और दमन प्रणाली 
- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे 
- जीपीएस 
- रिडिजाइन्ड आर्मरेस्ट 
- प्रत्येक यात्री के लिए एलईडी टीवी 
- यूएसबी चार्जिंग 
- मैग्जीन 
- टी और कॉफी की वेडिंग मशीन 

Web Title: Indian Railway new train: Now, enjoy Tejas Express luxuries in Shatabdi Express at no extra cost

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे