सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने के 5 तरीके, जानिए और बचाएं अपने पैसे

By गुलनीत कौर | Published: May 15, 2019 02:32 PM2019-05-15T14:32:02+5:302019-05-15T14:32:02+5:30

अगर सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए तो अपने लिस्ट में बजट एयरलाइन को शामिल करें। क्योंकि टिकट बुक कराते समय वेबसाइट पर आपको महंगी और सस्ती दोनों तरह की एयरलाइन की टिकटें मिलेंगी। आपको इसमें से सस्ती वाली एयरलाइन को चुनना है।

How to book cheap flight tickets, cheap airline tickets, easy ways to book flight tickets | सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने के 5 तरीके, जानिए और बचाएं अपने पैसे

सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने के 5 तरीके, जानिए और बचाएं अपने पैसे

छुट्टियां प्लान करते समय हम जगह फाइनल करने से पहले तो बहुत सोचते हैं लेकिन जब बात टिकट बुक कराने की आती है तो जल्दबाजी कर देते हैं। खासतौर से फ्लाइट टिकट कराते समय कम जानकारी होने की वजह से हम महंगे का सौदा कर बैठते हैं। जबकि अगर थोड़ा होमवर्क कर लिया जाए तो फ्लाइट टिकट में भी हम बहुत पैसे बचा सकते हैं। आइए आपको 5 ऐसे ट्रिक बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सस्ती फ्लाइट टिकट करा सकते हैं। 

1) सीक्रेट तरीके से सर्च करें

टेक्नोलॉजी के जमाने में मशीने इंसान से ज्यादा समझदार हो गई हैं। जब वेब ब्राउज़र आप बार बार एक ही रूट की फ्लाइट सर्च करते हैं तो वेबसाइट भी आपको डराने के लिए अचानक दाम बदल देती है। इसलिए रेट चेक करते समय अपने ब्राउज़र को 'इनकोग्नीटो' ऑप्शन पर ले जाएं। इसके लिए अपने की-बोर्ड पर ctrl + shift 'N' दबाएं। ब्राउज़र पर नया टैब खुल जाएगा। अब इसपर आज जितना भी सर्च करें, कूकीज सेव नहीं होगी और वेबसाइट से मिलने वाले धोखे से आप बच पाएंगे।

2) पूरे महीने में से सबसे सस्ता दिन चुनें

आप जिस भी वेबसाइट पर फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं वहां अपनी पसंद का दिन चुनने से पहले केवल महीना चुनें। आपको जिस महीने में जाना है उस पूरे महीने को चुनकर हर दिन का टिकट प्राइस निकालें। अब जिस दिन सबसे सस्ती टिकट है उसे अगर अपनी वेकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप काफी पैसा बचा सकते हैं। 

3) पॉइंट्स का इस्तेमाल करें

आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है या फिर कोई ट्रेवल कार्ड? अगर ऐसा कुछ भी है जिसके पॉइंट्स को रिडीम करके आप फ्लाइट टिकट के कुछ पैसे कम करा सकते हैं तो यह मौक़ा हाथ से ना जाने दें। अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं तो जिस वेबसाइट से टिकट बुक कराते हैं वे भी आपको पॉइंट्स देगी। इस तरह से आपकी टिकट काफी सस्ती हो सकती है।

4) बजट एयरलाइन चुनें

अगर सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए तो अपने लिस्ट में बजट एयरलाइन को शामिल करें। क्योंकि टिकट बुक कराते समय वेबसाइट पर आपको महंगी और सस्ती दोनों तरह की एयरलाइन की टिकटें मिलेंगी। आपको इसमें से सस्ती वाली एयरलाइन को चुनना है। मगर एक बात का ख्याल रखें कि एयरलाइन सस्ती होने के कारण आपको सुविधाएं भी उस प्रकार से मिलेंगी। फ्लाइट की सीटों के अलावा फूट स्पेस में कमी, आदि चीजों में मैनेज कर सकते हैं तो सस्ती एयरलाइन चुन लें।

यह भी पढ़ें: IRCTC international tour packages: इन 5 सबसे खूबसूरत देशों में मनाएं गर्मियों की छुट्टियां, खर्च होंगे सिर्फ 50000 रु

5) टिकट का दाम सब जगह से चेक कर लें

कई बार टेक्निकल कमी की वजह से टिकट का वेबसाइट पर दिखने वाला दाम और असल दाम अलग अलग होता है। वेबसाइट में खराबी होने की वजह से वेबसाइट असल दाम से बढ़ा हुआ दाम दिखाने लगती है। ऐसे में आप उसी फ्लाइट की कीमत एक से अधिक वेबसाइट पर चेक करें। संभव है कि दूसरी वेबसाइट पर आपको उसी फ्लाइट की टिकट सस्ती दिख रही हो। 3-4 वेबसाइट पर कीमत चेक करने के बाद जहां सही दाम हो वहां से टिकट बुक कराएं। ऐसे आप महंगी टिकट लेने से बच सकते हैं। 

Web Title: How to book cheap flight tickets, cheap airline tickets, easy ways to book flight tickets

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे