सिर्फ 899 रुपये में मिल रहे हैं GoAir के टिकट, ऑफर 29 मई तक, इस तरीके से 2 मिनट में बुक करें

By उस्मान | Published: May 28, 2019 10:56 AM2019-05-28T10:56:00+5:302019-05-28T10:56:00+5:30

गो एयर की सेल 27 मई से शुरू हो गई है, जो 29 मई तक चलेगी। इस ऑफर के तहत 10 लाख सीटों के लिए टिकट बेचे जाएंगे। 

GoAir Offers Domestic Flight Tickets From 899 Rupees: know offer, sale, route details here | सिर्फ 899 रुपये में मिल रहे हैं GoAir के टिकट, ऑफर 29 मई तक, इस तरीके से 2 मिनट में बुक करें

फोटो- पिक्साबे

अगर आप नियमित रूप से हवाई सफर करते हैं या गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो गो एयर एयरलाइन (GoAir Airlines) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 899 रुपये में एयर टिकट पा सकते हैं। गो एयर की सेल 27 मई से शुरू हो गई है, जो 29 मई तक चलेगी। इस ऑफर के तहत 10 लाख सीटों के लिए टिकट बेचे जाएंगे। 

कैसे बुक करें टिकट
सस्ते एयर टिकट बुक करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट goair.in पर जाना होगा। यहां आप 15 जून से 31 दिसंबर तक यात्रा के लिए बुकिंग कर सकते हैं। गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज कंपनी की सेवाएं बंद होने के बाद इधर कागी मांग बढ़ी है।


पेटीएम से 500 रु तक कैशबैक
सस्ते टिकट के अलावा कंपनी टिकट पर कैशबैक की पेशकश कर रही है। पेटीएम वॉलेट के जरिये भुगतान पर आपको 500 रुपये का तक का कैशबैक भी मिल सकता है। यह ऑफर के यूजर पर एक बार मान्य है। इसके लिए आपको कम से कम 2,499 रुपये का लेनदेन करना होगा। 

ऑफर खत्म होने के बाद 1,375 रु में मिलेगी टिकट
इस ऑफर के खत्म होने के बाद आप 1,375 रुपये में टिकट ले सकते हैं। यह टिकट 15 दिसंबर, 2019 तक वैध है। इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट टिकटों पर भी भारी ऑफर है जो आपको 2,765 रु से 7,000 के बीच मिल सकती हैं।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के आंकड़ों के मुताबिक, गोएयर एयरलाइंस में पिछले साल की तुलना में इस साल के पहले चार महीनों में 464.47 लाख यात्रियों ने सफर किया। पिछले साल यह संख्या 453.03 लाख थी।

Web Title: GoAir Offers Domestic Flight Tickets From 899 Rupees: know offer, sale, route details here

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे