मेट्रो की मेंजेटा लाइन: जनकपुरी वेस्ट से कनेक्ट हुआ कालकाजी, 50 मिनट में पहुंचेगे गुरुग्राम से नोएडा

By मेघना वर्मा | Published: May 16, 2018 12:51 PM2018-05-16T12:51:54+5:302018-05-16T13:21:46+5:30

मेजेंटा लाइन के इस खंड में जल्द ही मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी। पूरे मेजेंटा लाइन में कुल 25 स्टेशन हैं लेकिन इस समय कालकाजी मंदिर और बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) के बीच ही मेट्रो सेवा दी जा रही है।

delhi metro magenta line start between janakpuri west to kalkaji travel time from noida to gurgaon cut to 50 mins | मेट्रो की मेंजेटा लाइन: जनकपुरी वेस्ट से कनेक्ट हुआ कालकाजी, 50 मिनट में पहुंचेगे गुरुग्राम से नोएडा

DMRC Magenta Line Route Extended from Gurugram to Noida

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही जनकपुरी पश्चिम से कालका जी मन्दिर के बीच मेट्रो चालू हो जाएगी।  मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच 25.6 किलोमीटर लंबे खंड पर यात्री सेवाएं शुरू करने की अनिवार्य मंजूरी दे दी है। मेट्रो रेल निगम के अधिकारी के अनुसार, कालकाजी मंदिर पर यात्री सेवाएं शुरू करने की अनिवार्य मंजूरी दे दी जो कुछ नियम एवं शर्तें पूरी करने से जुड़़ी थी। इस मंजूरी के बाद अब जल्द ही कालका जी से जनकपुरी तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। 

16 स्टेशन के साथ हैं 2 इंटरचेंज

मेजेंटा लाइन के इस मेट्रो सेवा में 16 स्टेशन हैं जिनमें दो इंटरचेंज-हौजखास और जनकपुरी पश्चिम स्टेशन शामिल हैं। पूरे मेजेंटा लाइन में कुल 25 स्टेशन हैं लेकिन इस समय कालकाजी मंदिर और बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) के बीच ही मेट्रो सेवा दी जा रही है। नये खंड में सेवा शुरू होने पर बोटैनिकल गार्डन और जनकपुरी पश्चिम के बीच सीधा सफर शुरू हो जाएगा। जिससे ना सिर्फ लोगों को सुविधा होगी बल्कि लोगों का समय भी काफी बचेगा। खास बात ये है कि इंटरचेंज बनें हॉज खास मेट्रो स्टेशन आपको यलो लाइन और मेजेंटा लाइन से जोड़ेगा जिसकी मदद से नॉएडा से गुरूग्राम जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा सुविधा होगी और वो अपना सफर मात्र 50 मिनट में पूरा कर पाएंगें। 

सम्भवत इस हफ्ते के अंत तक हो जाएगा शुरू

मेजेंटा लाइन के इस खंड में जल्द ही मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी। पूरे मेजेंटा लाइन में कुल 25 स्टेशन हैं लेकिन इस समय कालकाजी मंदिर और बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) के बीच ही मेट्रो सेवा दी जा रही है। इस नये खंड में सेवा शुरू होने पर बोटैनिकल गार्डन और जनकपुरी पश्चिम के बीच सीधा सफर शुरू हो जाएगा. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते के अन्त तक या अगले हफ्ते तक ये मेजेंटा लाइन शुरू हो जाएगी।   
 

English summary :
Delhi Metro Corporation has extended the route of it's Magenta line, which was inaugurated last year by Prime Minister Narendra Modi, will now connect from Gurugram to Noida. Now Metro Commuters can travel from Gurugram to Noida just in 50 minutes.


Web Title: delhi metro magenta line start between janakpuri west to kalkaji travel time from noida to gurgaon cut to 50 mins

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे