भारत में नए साल यानी 2018 का जश्न उस वक्त शुरू होगा जब घड़ी की सुइयां 31 दिसंबर की रात 12 बजाएंगी, लेकिन दुनिया के कई स्थान ऐसे है जहां यह जश्न भारत से पहले मनाया जाता है। इसी के चलते न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में 2018 का धूम-धाम से स्वागत हो चुका है। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से न्यूजीलैंड का पूरा आकाश जगमगा उठा है। चूंकि न्यूजीलैंड का समय भारत से लगभग 6:30 घंटे आगे चलता है इसी कारण से यहां का न्यू ईयर सबसे पहले और शानदार आतिशबाजियों के साथ किया गया। आइए जानते हैं दुनिया के अन्य ऐसे देश जहां अलग-अलग समय पर नया साल मनाया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक हमारे देश में तो नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात 12 बजे से शुरू होगा ।
दुनिया के अलग-अलग शहर में होने वाले न्यू ईयर मनाने का समय:दिन और समय (भारतीय समय के मुताबिक) देश/क्षेत्र
रविवार 15:30, समोना और क्रिमसम द्वीप/किरिबाटीरविवार 15:45, चैथम द्वीप/न्यूजीलैंडरविवार 16:30, न्यूजीलैंडरविवार17:30 , रूस के कई हिस्सों मेंरविवार 18:30, ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर हिस्सेरविवार20:30, जापान ,साउथ कोरियारविवार 21:00, नार्थ कोरियारविवार 21:30, चीनरविवार 22:30, इंडोनेशिया,थाईलैंडरविवार 23:00, म्यामांर और कोकोज द्वीपरविवार 23:30, बांग्लादेशरविवार 23:45, नेपालसोमवार 00:00 (31 दिसंबर रात 12 बजे), भारत और श्रीलंकासोमवार 00:30,पाकिस्तानसोमवार 01:00, आफगानिस्तानसोमवार 03:30, यूनानसोमवार 04:30, जर्मनीसोमवार 05:30, ब्रिटेनसोमवार 08:30, अर्जेंटीना,ब्राजीलसोमवार 10:30, अमेरिकी क्षेत्र
बस अब आप भी तैयारी कर लीजिए कुछ ही घंटों के बाद नया साल देश में दस्तक देने जा रहा है।