'वोक' का अर्थ है समाज में नस्लीय भेदभाव और अन्य प्रकार के उत्पीड़न और अन्याय के प्रति जागरूक होना। वोक का आविष्कार काले लोगों ने किया था। वोक ने बहिष्कार संस्कृति और रद्द करने की संस्कृति जैसी ऑनलाइन घटनाओं को बढ़ावा दिया है। 'वोक कल्चर' के आलोचक इसे समग्र यथार्थ से कटा हुआ, गैरजिम्मेदार, छिन्द्रान्वेषी और नकारवादी मानते हैं।