आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है। गढ़वी पेशे से टीवी पत्रकार रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से राय मांगी थी कि गुजरात में किसे पार्टी का सीएम चेहरा बनाया जाएय़ इस सर्वे के आधार पर मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए गढ़वी को चुना गया। 'आप' के सर्वे के अनुसार 73% लोगों ने इशुदान गढ़वी को चुना।