डेविस कप से हटे युकी भांबरी, चीन के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे

By भाषा | Published: March 26, 2018 07:39 PM2018-03-26T19:39:59+5:302018-03-26T19:39:59+5:30

युकी का हटना भारत के लिये झटका है क्योंकि उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया था।

yuki bhambri pulls out from davis cup will not play match against china | डेविस कप से हटे युकी भांबरी, चीन के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे

युकी भांबरी

नई दिल्ली, 26 मार्च: भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी युकी भांबरी पेट संबंधी बीमारी के कारण चीन के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले से हट गये हैं।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) चयन समिति ने उनके स्थान पर विश्व के 246वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश को टीम में चुना है। भारत पिछले साल सितंबर में विश्व ग्रुप प्लेआफ में मेजबान कनाडा से 2-3 से हार गया था। उसे पहले दौर में बाई मिली और उसे फिर से विदेशी सरजमीं पर खेलना होगा। 

भारत छह से सात अप्रैल के बीच तियानजिन में एशियाई ओसनिया ग्रुप एक में चीन का सामना करेगा। भारतीय टीम में एकल में रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल शामिल हैं। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना युगल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। भारत ने 2014 के बाद विश्व ग्रुप में पहुंचने के चार बार प्रयास किये लेकिन उसे क्रमश: सर्बिया, चेक गणराज्य, स्पेन और कनाडा से हार का सामना करना पड़ा। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन से अलग आशीष नेहरा ने स्मिथ के बारे में कही ये बात)

युकी का हटना भारत के लिये झटका है क्योंकि उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में विश्व में 12वें नंबर के लुकास पोउली को हराया था।वह मियामी ओपन के भी दूसरे दौर में पहुंचे जहां उन्हें अमेरिका के जैक सॉक से 6-3 6-7 से हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: yuki bhambri pulls out from davis cup will not play match against china

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे