Video: ‘लाइन जज’ को गेंद हिट करने पर नोवाक जोकोविच US Open से डिसक्वालीफाई, इतिहास में 3 बार हो चुका ऐसा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 7, 2020 08:38 AM2020-09-07T08:38:44+5:302020-09-07T10:10:28+5:30

नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए...

World No 1 Novak Djokovic disqualified from US Open after hitting official with ball | Video: ‘लाइन जज’ को गेंद हिट करने पर नोवाक जोकोविच US Open से डिसक्वालीफाई, इतिहास में 3 बार हो चुका ऐसा

Video: ‘लाइन जज’ को गेंद हिट करने पर नोवाक जोकोविच US Open से डिसक्वालीफाई, इतिहास में 3 बार हो चुका ऐसा

Highlightsनोवाक जोकोविच पर भारी पड़ा गुस्सा।झुंझलाहट में ‘लाइन जज’ पर मार दी गेंद।नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर।

दुनिया के नंबन-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर उनका गुस्सा भारी पड़ गया। तीन बार यूएस ओपन जीत चुके जोकोविच को बेहद अजीबोगरीब तरीके से बाहर किया गया।

दरअसल, अपने करियर का 18वां एकल खिताब जीतने के इरादे से प्री क्वार्टर फाइनल में उतरे नोवाक जोकोविच ने गुस्से में गलती से ‘लाइन जज’ को बॉल हिट कर दी, जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम से डिसक्वालीफाई होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने इस घटना को काफी दुखद और गलत बताया। उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

पहले सेट में पीछे चल रहे थे नोवाक जोकोविच

आर्थर ऐस स्टेडियम में चल रहे मैच में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविच उस समय पाब्लो कारेनो बस्टा से पहले सेट में 6-5 से पीछे चल रहे थे जब उन्होंने गुस्से में बेसलाइन से अपने पीछे गेंद मारी। गेंद सीधे महिला लाइन जज के गर्दन पर लगी जो उस समय घुटने मोड़कर खड़ी थी।

इसके बाद नेट के करीब चेयर अंपायर ऑरिली टूरटे, टूर्नामेंट रेफरी सोरेन फ्रीमेल और ग्रैंडस्लैम पर्यवेक्षक आंद्रियास इगली के बीच 10 मिनट तक चली चर्चा के दौरान जोकोविच को माफी मांगते हुए देखा गया लेकिन आखिर में वह कारेनो बस्टा से हाथ मिलाने के लिये चले गए। टूरटे ने इसके बाद घोषणा की कि जोकोविच ने गलती की है और इसलिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया।

नोवाक जोकोविच ने पिछले सात ग्रैंडस्लैम में से पांच में जीत दर्ज की है।
नोवाक जोकोविच ने पिछले सात ग्रैंडस्लैम में से पांच में जीत दर्ज की है।

यूएसटीए ने कहा कि जोकोविच ने टूर्नामेंट से मिले रैंकिंग अंक और 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि उन्हें नहीं दी जाएगी। जोकोविच ने दिन की शुरुआत सत्र में 26-0 के रिकॉर्ड से की। यही नहीं उन्होंने 2019 में भी अपने आखिरी तीन मैच जीते थे। उन्होंने पिछले सात ग्रैंडस्लैम में से पांच में जीत दर्ज की थी जिससे उनके ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 17 पर पहुंच गयी।

ये खिलाड़ी भी कर चुके गलती

इससे पहले भी गुस्से में गेंद पर मारने के लिये खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 2017 में ब्रिटेन के खिलाफ अपना डेविस कप मैच गंवाना पड़ा था। उन्होंने गलती से चेयर अंपायर के चेहरे पर गेंद मार दी थी। विंबलडन 1995 में टिम हेनमेन ने युगल मैच के दौरान ‘बॉल गर्ल’ के सिर पर गेंद मार दी थी और उन्हें मैच गंवाना पड़ा था।

Web Title: World No 1 Novak Djokovic disqualified from US Open after hitting official with ball

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे