फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड पहुंचे तब भी निर्धारित समय पर ही होगा विंबलडन फाइनल

By भाषा | Published: July 9, 2018 08:47 PM2018-07-09T20:47:43+5:302018-07-09T20:47:43+5:30

पुरूष एकल का फाइनल रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजे) शुरू होगा।

wimbledon final will start at traditional time despite england reach fifa world cup final | फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड पहुंचे तब भी निर्धारित समय पर ही होगा विंबलडन फाइनल

Wimbledon

लंदन, 9 जुलाई: ऑल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि फुटबॉल विश्व कप के खिताबी मुकाबले और विंबलडन पुरूष एकल के फाइनल के बीच समय का संभावित टकराव होने के बावजूद यह मैच अपने पारंपरिक समय पर ही शुरू होगा। पुरूष एकल का फाइनल रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजे) शुरू होगा जबकि विश्व कप का फाइनल मॉस्को में ब्रिटिश समयानुसार शाम चार बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर तीन बजे) शुरू हो गया। 

इसे देखते हुए विंबलडन के आयोजकों पर मैच के समय में बदलाव करने का काफी दबाव बढ़ गया है क्योंकि ब्रिटिश फुटबॉल प्रेमियों का मानना है कि ब्रिटेन के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें दोनों फाइनल का समय टकराने से दिक्कत होगी। 

ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुई ने कहा, 'हमने दोपहर दो बजे का ही समय बनाए रखने का फैसला किया है। इस साल यही समय होगा, अगले साल भी यही समय होगा।'

इंग्लैंड बुधवार को विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा। अगर इंग्लैंड रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचता है और संभव है कि विंबलडन में पुरूष एकल का मुकाबला तब तक खत्म ना हो खासकर अगर मैच रोजर फेडरर एवं राफेल नडाल के बीच होता है तो।  दस साल पहले दोनों दिग्गजों के बीच हुए फाइनल में नडाल ने फेडरर को पांच सेट में खिंचे ऐतिहासिक मुकाबले में हराया था। तब मैच चार घंटे 48 मिनट तक चला था।

Web Title: wimbledon final will start at traditional time despite england reach fifa world cup final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे