Wimbledon 2019: सियेह-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब

By भाषा | Published: July 15, 2019 02:13 PM2019-07-15T14:13:23+5:302019-07-15T14:13:23+5:30

33 बरस की स्ट्रायकोवा एकल सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स से हार गई थी। उन्होंने अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता जब सियेह के साथ चीन की शू यिफान और कनाडा की गैब्रियेला डाबरोवस्की को 6-2, 6-4 से हराया।

Wimbledon 2019: Wimbledon 2019: Barbora Strycova and Hsieh Su-wei win women's doubles title | Wimbledon 2019: सियेह-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब

Wimbledon 2019: सियेह-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब

चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्रायकोवा और ताइवान की सियेह सू वेइ ने विम्बलडन महिला युगल खिताब जीत लिया। 33 बरस की स्ट्रायकोवा एकल सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स से हार गई थी। उन्होंने अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता जब सियेह के साथ चीन की शू यिफान और कनाडा की गैब्रियेला डाबरोवस्की को 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले सियेह की हमवतन लतिशा चान ने क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया।


चान और डोडिग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में बनी चैम्पियन: ताइवान की लतिशा चान और क्रोएशिया के इवान डोडिग की मिश्रित युगल जोड़ी ने विम्बलडन के फाइनल में रविवार को स्वीडन के स्वेडे रोबर्ट लिंडस्टेड्ट और लात्विया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। आठवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने लिंडस्टेड्ट और ओस्टापेंको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।

चान और डोडिग की जोड़ी ने इससे पहले लगातार दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब हासिल किया है लेकिन दोनों के लिए यह विम्बलडन का पहला खिताब है। चान ने हालांकि इससे पहले 2017 में मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

Web Title: Wimbledon 2019: Wimbledon 2019: Barbora Strycova and Hsieh Su-wei win women's doubles title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे