Wimbledon 2019: सिमोना हालेप ने रचा इतिहास, सेरेना विलियम्स को फाइनल में हराकर बनीं विंबलडन जीतने वाली पहली रोमानियाई खिलाड़ी

By भाषा | Published: July 13, 2019 07:55 PM2019-07-13T19:55:26+5:302019-07-13T20:33:24+5:30

Wimbledon 2019: सिमोना ने विलियम्स को 6-2, 6-2 से मात दी। हालेप विंबलडन जीतने वाली पहली रोमानियाई हैं।

Wimbledon 2019: simona halep beats serena williams in womens final | Wimbledon 2019: सिमोना हालेप ने रचा इतिहास, सेरेना विलियम्स को फाइनल में हराकर बनीं विंबलडन जीतने वाली पहली रोमानियाई खिलाड़ी

Wimbledon 2019: सिमोना हालेप ने रचा इतिहास, सेरेना विलियम्स को फाइनल में हराकर बनीं विंबलडन जीतने वाली पहली रोमानियाई खिलाड़ी

रोमानिया की सिमोना हालेप ने 56 मिनट तक चले विम्बलडन महिला वर्ग के फाइनल में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स पर सीधे सेटों में सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी स्टार के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के सपने को तोड़ दिया। हालेप विंबलडन जीतने वाली पहली रोमानियाई हैं।

सत्ताईस साल की हालेप ने 6-2 6-2 की आसान जीत से अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने 2018 रोलां गैरां ट्राफी अपने नाम की थी। सैंतीस साल की सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था और वह ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक मेजर खिताब की बराबरी करने की कोशिश में जुटीं थीं। 

मैच के दौरान सेरेन ने 26 सहज गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि हालेप ने केवल दो ही गलतियां कीं। वह तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची लेकिन रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गईं। वह पिछले साल विम्बलडन के फाइनल में एंजेलिक कर्बर से और अमेरिकी ओपन के फाइनल में नाओमी ओसाका से हार गयी थीं। 

हालेप ने पहला और दूसरा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया। हालेप ने सात बार की चैम्पियन सेरेना के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाया। उसने सेरेना के पहले दो सर्विस गेम ब्रेक करके 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस समय तक हालेप ने छह विनर जमा लिये थे और एक भी सहज गलती नहीं की थी जबकि सेरेना एक भी विनर नहीं जमा सकी और नौ सहज गलतियां कर बैठीं। दूसरे सेट में भी यही हाल रहा जिससे हालेप को अपनी पहली विम्बलडन ट्राफी हासिल करने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। 

Web Title: Wimbledon 2019: simona halep beats serena williams in womens final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे