US Open: सेरेना विलियम्स जोरदार वापसी के साथ चौथे दौर में, स्टीफंस को हराया

By भाषा | Published: September 6, 2020 10:28 AM2020-09-06T10:28:37+5:302020-09-06T10:28:37+5:30

Serena Williams: पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं, इससे उन्होंने 24वें ग्रैंड स्लैम की ओर बढ़ाए कदम

US Open 2020: Serena Williams reaches into fourth round | US Open: सेरेना विलियम्स जोरदार वापसी के साथ चौथे दौर में, स्टीफंस को हराया

सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के चौथे दौरे में पहुंचीं (Twitter)

Highlightsपूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के चौथे दौरे में पहुंचेबेशक वह खेल में सबसे अच्छी सर्विस करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं: स्लोएन स्टीफंस

न्यूयॉर्क: दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।

सेरेना पर 22 साल पहले अमेरिकी ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम 12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सेरेना विलियम्स की 3 साल की बेटी ने देखा उनका मैच

शनिवार को मैच के दौरान दर्शकों के बीच सेरेना की तीन साल की बेटी ओलंपिया भी मौजूद थी। मास्क पहनकर अपने पिता की गोद में बैठी हुई ओलंपिया ने जीत के बाद अपनी मां की तरफ हाथ लहराए। सेरेना ने भी लॉकर रूम की तरफ लौटते हुए अपनी बेटी को देखकर हाथ लहराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘‘उम्मीद करती हूं कि उसने अपनी मां को चुनौती देते हुए देखा होगा।’’

अगले दौर में सेरेना का सामना यूनान की मारिया सकारी से होगा जिन्होंने अमेरिकी की 19 साल की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-1 से हराया। अपनी दमदार सर्विस के लिए मशहूर सेरेना ने इस दौरान 12 ऐस लगाए। सेरेना के खिलाफ सात मैचों में छठी शिकस्त झेलने वाली 2017 अमेरिकी ओपन की चैंपियन स्टीफंस ने कहा, ‘‘उन्होंने काफी बेहतर सर्विस की। बेशक वह खेल में सबसे अच्छी सर्विस करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी सर्विस को पढ़ना काफी मुश्किल होता है।’’

सेरेना पर एक समय हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम 12 से 10 गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिन के अन्य मुकाबलों में 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स, 20वीं वरीय कैरोलिन मुकोवा और स्वेताना पिरोनकोवा भी चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। स्वेताना ने उलटफेर करते हुए 18वीं वरीय डोना वेकिच को 6-4, 6-1 से हराया।

पुरुष वर्ग में 2019 के उप विजेता डेनिल मेदवेदेव और एक साल पहले सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले छठे वरीय मतियो बेरेटनी ने जीत दर्ज की। 10वें नंबर के खिलाड़ी एंड्रे रूबलोव, 15वें वरीय फेलिक्स आगर एलिसिम, 21वें वरीय एलेक्स डि मिनोर और वासेक पोसपिसिल ने भी चौथे दौर में प्रवेश किया। पोसपिसिल ने आठवें वरीय रोबर्टो बातिस्ता आगुत को 7-5, 2-6, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। वह अगले दौर में डि मिनोर से भिड़ेंगे जिन्होंने 11वें वरीय कारेन खचानोव को 6-4, 0-6, 4-6, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। 

Web Title: US Open 2020: Serena Williams reaches into fourth round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे