US Open 2020: क्रिस्टीना म्लादेनोविच को मिला कोरोना वायरस क्वारंटाइन नोटिस, टूर्नामेंट से हुईं बाहर

By भाषा | Published: September 6, 2020 02:58 PM2020-09-06T14:58:39+5:302020-09-06T14:58:39+5:30

Kristina Mladenovic: फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, क्रिस्टीना को शनिवार तक प्रतिस्पर्धा पेश करने की स्वीकृति दी गई थी

US Open 2020: Kristina Mladenovic gets Coronavirus quarantine notice, withdrawn from women's doubles field | US Open 2020: क्रिस्टीना म्लादेनोविच को मिला कोरोना वायरस क्वारंटाइन नोटिस, टूर्नामेंट से हुईं बाहर

क्रिस्टीना म्लादेनोविच कोरोना क्वारंटाइन की वजह से हुईं यूएस ओपन से बाहर (Twitter)

Highlightsफ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को यूएस ओपन में कोरोना क्वारंटाइन का दिया गया नोटिसक्रिस्टीना कोविड-19 पॉजिटिव बेनोइट पियरे के संपर्क में आने वाले 7 खिलाड़ियों में थीं शामिल

न्यूयॉर्क: महिला युगल में शीर्ष वरीय प्राप्त जोड़ी को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है क्योंकि इस जोड़ी की एक खिलाड़ी फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्वारंटाइन नोटिस जारी किया है।

क्रिस्टीना उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लेकर टूर्नामेंट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी क्योंकि बेनोइट पियरे के संपर्क में आने के बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण का खतरा था।

पियरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पॉजिटिव पाई गई हैं। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि वे क्रिस्टीना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस को टूर्नामेंट से हटा रहे हैं। यूएसटीए ने कहा कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

क्रिस्टीना को शनिवार तक प्रतिस्पर्धा पेश करने की स्वीकृति दी गई थी। वह एकल के दूसरे दौर में 6-1, 5-1 की बढ़त बनाने के बावजूद हार गईं जबकि युगल के दूसरे दौर में पहुंची। क्रिस्टीना और तिमिया को दूसरे दौर में कनाडा की गैब्रिएल दाब्रोवस्की और अमेरिका की एलिसन रिस्के की जोड़ी के खिलाफ खेलना था जिन्हें वॉकओवर मिला। 

Web Title: US Open 2020: Kristina Mladenovic gets Coronavirus quarantine notice, withdrawn from women's doubles field

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे