US Open: सुमित नागल बने ग्रैंड स्लैम में जगह बनाने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय, पहले दौर में फेडरर से भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 24, 2019 12:02 PM2019-08-24T12:02:02+5:302019-08-24T12:02:31+5:30

Sumit Nagal: भारत के सुमित नागल ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है, जहां उनका सामना 20 बार के चैंपियन रोजर फेडरर से होगा

Sumit Nagal Qualifies For US Open Main Draw, set clash with Roger Federer In 1st Round | US Open: सुमित नागल बने ग्रैंड स्लैम में जगह बनाने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय, पहले दौर में फेडरर से भिड़ंत

सुमित नागल ने बनाई यूएस ओपन 2019 के मुख्य ड्रॉ में जगह

Highlightsभारत के सुमित नागल ने किया यूएस ओपन 2019 के लिए क्वॉलिफाईनागल बने ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीयनागल का सामना यूएस ओपन के पहले दौर में रोजर फेडरर से होगा

भारत के सुमित नागल ने ग्रैंड स्लैम में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया है, जहां उनका सामना यूएस ओपन के पहले दौर में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर से होगा। 

नागल ने शुक्रवार को यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग राउंड के तीसरे और आखिरी दौर के मैच में पैन अमेरिकन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम के लिए क्वॉलिफाई किया।

इससे पहले सुमित ने दूसरे क्वॉलिफाइंग राउंड के मैच में कनाडा के पीटर पोलंस्की को 7-5, 7-6 से हराते हुए ब्राजीली खिलाड़ी के साथ भिड़ंत पक्की की थी।

नागल बने ग्रैंड स्लैम ड्रॉ में जगह बनाने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय

इसके साथ ही सुमित नागल किसी ग्रैंड स्लैम के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय बन गए।

22 वर्षीय सुमित नागल 2015 विंबलडन बॉयज जूनियर डबल्स चैंपियन हैं और यूएस ओपन 2019 में जगह बनाने वाले प्रजनेश गुणानेश्वर के बाद दूसरे भारतीय हैं। 

प्रजनेश की वर्ल्ड रैंकिंग 89 है और उन्हें यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधी एंट्री मिली है, जहां उनका सामना पहले दौर में सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन के चैंपियन दानिल मेदवेदेव से होगा। नागल दुनिया में 190वीं रैंक के खिलाड़ी हैं। 

साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन, सोमवार (26 अगस्त) से खेला जाएगा।  

Web Title: Sumit Nagal Qualifies For US Open Main Draw, set clash with Roger Federer In 1st Round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे