चोट के चलते रोजर फेडरर 2020 के बाकी सत्र से बाहर, जानिए अब कब करेंगे वापसी

By भाषा | Published: June 10, 2020 01:41 PM2020-06-10T13:41:04+5:302020-06-10T13:41:04+5:30

फेडरर ने फरवरी में अपने दायें घुटने का ऑपरेशन करवाया था लेकिन यह पूरी तरह से सफल नहीं रहा और उन्हें कुछ महीनों बाद ही दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ा था...

Roger Federer to miss rest of 2020 after further knee operation | चोट के चलते रोजर फेडरर 2020 के बाकी सत्र से बाहर, जानिए अब कब करेंगे वापसी

चोट के चलते रोजर फेडरर 2020 के बाकी सत्र से बाहर, जानिए अब कब करेंगे वापसी

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर घुटने के ऑपरेशन के कारण इस साल किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्हें अगले साल सत्र के शुरू में वापसी की उम्मीद है।

फेडरर ने बुधवार को ट्विटर पर बयान जारी करके कहा कि वह 2020 के सत्र में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अब भी घुटने की चोट से परेशान हैं। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के इस बयान के बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो सकती हैं।

स्विटजरलैंड के इस स्टार ने बयान में कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले रिहैबिलिटेशन के शुरुआती चरण में मुझे परेशानी महसूस हुई और मुझे तुरंत ही अपने दायें घुटने की फिर से आर्थोस्कोपिक सर्जरी करानी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब ठीक जिस तरह से मैंने 2017 से पहले किया था, उसी तरह से मैंने शीर्ष स्तर पर खेलने के लिेये शत प्रतिशत फिट होने के लिये पर्याप्त समय लेने की योजना बनायी है।’’

फेडरर को पहले ऑपरेशन के कारण चार महीने तक बाहर रहना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिये गये जिनमें विंबलडन और फ्रेंच ओपन भी शामिल हैं।

अब अगर यूएस ओपन और सितंबर में फ्रेंच ओपन का आयोजन होता है तो फेडरर उनमें नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2021 के सत्र के शुरू में सभी को वापस टूर में देखने के लिये उत्सुक हूं।’’

फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2018 में आस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में जीता था। उनके नाम पर पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड है। उनके बाद राफेल नडाल (19) और नोवाक जोकोविच (17) का नंबर आता है।

Web Title: Roger Federer to miss rest of 2020 after further knee operation

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे