रोजर फेडरर ने शुरू की पुरुष और महिला टेनिस की संचालन संस्थाओं ATP और WTA के विलय की चर्चा

By भाषा | Published: April 23, 2020 08:39 AM2020-04-23T08:39:27+5:302020-04-23T08:39:27+5:30

Roger Federer: दुनिया भर में कोरोना की वजह से खेल गतिविधियों के ठप होने के बीच महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जताई महिला और पुरुष टेनिस संस्थाओं के विलय सी संभावना

Roger Federer calls for merger of men's, women's tennis tours ATP and WTA | रोजर फेडरर ने शुरू की पुरुष और महिला टेनिस की संचालन संस्थाओं ATP और WTA के विलय की चर्चा

रोजर फेडरर ने कहा कि अब महिला और पुरुष टेनिस के एक होने का समय आ गया है

Highlightsअब समय आ गया है जब महिला और पुरुष टेनिस को एक हो जाना चाहिए: फेडररफेडरर ने स्पष्ट किया, 'दोनों खेलों की संचालन संस्थाओं के एक होने की बात कर रहे हैं'

ज्यूरिख: स्विस स्टार रोजर फेडरर ने बुधवार को पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर का संचालन कर रही संस्थाओं के विलय की संभावना जतायी। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने ट्विटर पर कई पोस्ट किये जिसमें लिखा कि कोरोना वायरस के कारण टेनिस बंद होने से खेल को अपने भविष्य के बारे में योजनाएं बनाने का आदर्श मौका प्रदान किया है।

फेडरर ने लिखा, ‘‘क्या मैं अकेला ही यह सोच रहा हूं कि अब समय आ गया है जब महिला और पुरुष टेनिस को एक हो जाना चाहिए?’’ हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर कई जवाब आने लगे। इस पर फेडरर ने लिखा कि वह कोर्ट पर टूर्नामेंट के विलय की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि दोनों खेलों की संचालन संस्थाओं के एक होने की बात कर रहे हैं।

कोरोना संकट की वजह से टेनिस समेत दुनिया भर की सभी खेल गतिविधियां ठप हैं। अब तक इस घातक वायरस से दुनिया भर में 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1.80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Roger Federer calls for merger of men's, women's tennis tours ATP and WTA

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे