रोजर फेडरर ने सिलिच को हरा छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, 20वें ग्रैंड स्लैम पर जमाया कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 28, 2018 05:32 PM2018-01-28T17:32:14+5:302018-01-28T17:39:36+5:30

रोजर फेडरर ने सिलिच को हराकर छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड स्लैम का खिताब

Roger Federer beat Marin Cilic to win his sixth Australian Open, clinches 20th Grand Slam title | रोजर फेडरर ने सिलिच को हरा छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, 20वें ग्रैंड स्लैम पर जमाया कब्जा

रोजर फेडरर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मारिन सिलिच को हराकर रिकॉर्ड 20वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी  फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल में क्रोएशिया मारिन सिलिच को 6-2, 7-6, 6-3, 3-6, 6-1 से हराते हुए छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतते हुए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फेडरर ने पिछले साल राफेल नडाल को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 

फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम, छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन

फाइनल में फेडरर पूरी लय में नजर आए और उन्होंने पहला, तीसरा और पांचवां सेट जीतते हुए छठी वरीयता प्राप्त सिलिच को मात दी। लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतते हुए फेडरर ने छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के रॉय एमरसन और नोवाक जोकोविच के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या 20 तक पहुंचा दी।


इस जीत के साथ ही ग्रैंड स्लैम फाइनल में फेडरर ने अपना रिकॉर्ड 20-10 कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सातवीं बार पहुंचे फेडरर ने छठी बार खिताब जीतते हुए अपना रिकॉर्ड 6-1 कर लिया। फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सिर्फ एक बार हारे हैं, जब 2009 में उन्हें नडाल ने हराया था।

इस हार के साथ ही मारिन सिलिच का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाला पहला क्रोएशियाई खिलाड़ी बनने का सपना टूट गया। सिलिच इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले क्रोएशियाई खिलाड़ी हैं। लेकिन इस हार के बावजूद सिलिच की रैकिंग छह से सुधरकर तीन हो जाएगी। इस जीत के बावजूद फेडरर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहेंगे और वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग राफेल नडाल के पास रहेगी।  

Web Title: Roger Federer beat Marin Cilic to win his sixth Australian Open, clinches 20th Grand Slam title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे