घुटने की चोट के कारण एशियाई टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएंगे राफेल नडाल

By भाषा | Published: September 19, 2018 10:42 PM2018-09-19T22:42:59+5:302018-09-19T22:42:59+5:30

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने घुटने की चोट के कारण बीजिंग और शंघाई में होने वाले टूर्नामेंटों में नहीं खेलने का फैसला किया है।

Rafael Nadal pulls out of upcoming Asian Tournament | घुटने की चोट के कारण एशियाई टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएंगे राफेल नडाल

घुटने की चोट के कारण एशियाई टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएंगे राफेल नडाल

बार्सिलोना, 19 सितंबर। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने घुटने की चोट के कारण बीजिंग और शंघाई में होने वाले टूर्नामेंटों में नहीं खेलने का फैसला किया है। 

नडाल घुटने की चोट की वजह से इस महीने के शुरू में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ पूरा मैच नहीं खेल पाये थे। इसके अलावा वह पिछले सप्ताहांत डेविस कप में भी नहीं खेले थे। 

यह 32 वर्षीय खिलाड़ी सोमवार को बार्सिलोना में चिकित्सक के पास गया और इसके बाद उन्होंने बीजिंग में एटीपी 500 और शंघाई में मास्टर्स 1000 में नहीं खेलने का फैसला किया।

Web Title: Rafael Nadal pulls out of upcoming Asian Tournament

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे