एटीपी रैंकिंग में पहली बार टॉप 100 में पहुंचे भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन

By भाषा | Published: February 11, 2019 03:36 PM2019-02-11T15:36:12+5:302019-02-11T15:36:12+5:30

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं।

Prajnesh Gunneswaran rises to career-best 97 in ATP rankings | एटीपी रैंकिंग में पहली बार टॉप 100 में पहुंचे भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन

एटीपी रैंकिंग में पहली बार टॉप 100 में पहुंचे भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन

नई दिल्ली, 11 फरवरी। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं जो छह पायदान चढकर 97वें स्थान पर हैं। प्रजनेश शीर्ष 100 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी यह कमाल कर चुके हैं। 

पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश पिछले सप्ताह एटीपी चेन्नई चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वह यदि शीर्ष 100 में बने रहते हैं तो ग्रैंडस्लैम एकल मुख्य ड्रा में उन्हें सीधे प्रवेश मिल जायेगा।

युकी 156वें और रामकुमार रामनाथन 128वें स्थान पर हैं। साकेत माइनेनी 255वें स्थान पर हैं।

युगल में रोहन बोपन्ना 37वें, दिविज शरण 39वें, लिएंडर पेस 75वें , जीवन नेदुंचेझियान 77वें और पूरव राजा 100वें स्थान पर हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 165वें स्थान पर है।

Web Title: Prajnesh Gunneswaran rises to career-best 97 in ATP rankings

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे