17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच 2010 में लेना चाहते थे संन्यास, फेडरर और नडाल से मिल रही पराजयों से थे निराश

By भाषा | Published: May 2, 2020 09:03 AM2020-05-02T09:03:38+5:302020-05-02T09:03:38+5:30

Novak Djokovic: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि 2010 में एक ऐसा भी समय आया था जब वह टेनिस को अलविदा कह देना चाहते थे, जानिए वजह

Novak Djokovic Considered Quitting In 2010 After struggling against Federer and Nadal | 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच 2010 में लेना चाहते थे संन्यास, फेडरर और नडाल से मिल रही पराजयों से थे निराश

नोवाक जोकोविच 2010 में लगातार हार से निराश होकर लेना चाहते थे संन्यास

Highlightsनोवाक जोकोविच अब तक 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं, फेडडर (20), नडाल (18) के बाद तीसरे नंबर पर...कुछ समझ नहीं आ रहा था और मैं टेनिस छोड़ना चाह रहा था: जोकोविच

मिलान: विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गजों की चुनौती से पार नहीं पाने के कारण 2010 में संन्यास के बारे में सोच रहे थे। जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था। तब वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज थे।

इसके बाद 2010 में उनका बुरा दौर आया और वह फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जुर्गेन मेलजेर से हार गये। उन्होंने स्काईस्पोर्ट्स इटालिया से कहा, ‘‘यह हार मेरे लिए भावनात्मक रूप से मुश्किल थी। मैं टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रो रहा था। यह खराब क्षण था, कुछ समझ नहीं आ रहा था और मैं टेनिस छोड़ना चाह रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इससे जरूरी मैचों में फेडरर और नडाल से हारा था लेकिन मेलजेर से मिली हार मेरे लिये ‘टर्निंग प्वाइंट’ था।’’ 

Web Title: Novak Djokovic Considered Quitting In 2010 After struggling against Federer and Nadal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे