ऑस्ट्रेलियन ओपन: नाओमी ओसाका ने जीता विमेंस सिंगल्स का खिताब, रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचीं

By विनीत कुमार | Published: January 26, 2019 05:03 PM2019-01-26T17:03:34+5:302019-01-26T17:04:37+5:30

21 साल की ओसाका ने इस जीत के साथ ही रोमानिया की सिमोना हालेप से रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी भी छीन ली है।

naomi osaka wins australian open 2019 womens singes title defeating Petra Kvitova | ऑस्ट्रेलियन ओपन: नाओमी ओसाका ने जीता विमेंस सिंगल्स का खिताब, रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचीं

नाओमी ओसाका (फोटो- एएफपी)

जापान की नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 का विमेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। ओसाका ने फाइनल में क्वितोवा को 7-6 (7-2), 5-7, 6-4 से हराया। 28 साल की क्वितोवा दिसंबर-2016 में अपने ऊपर चाकू से हुए हमले के बाद पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही थीं।

दूसरी ओर, ओसाका ऑस्ट्रेलयन ओपन जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई हैं। यही नहीं, 21 साल की ओसाका ने इस जीत के साथ ही रोमानिया की सिमोना हालेप से रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी भी छीन ली है। ओसाका के करियर का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले पिछले ही साल वह यूएस ओपन जीतने में कामयाब रही थीं।

इस जीत से ओसाका ने हालेप की नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है जिसपर वह पिछले करीब 48 हफ्तों से काबिज थीं। ओसाका विमेंस रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी हैं। साथ ही ओसाका डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दूसरे सबसे युवा महिला खिलाड़ी भी हैं। वोज्नियाकी ने 2010 में 20 साल की उम्र में शीर्ष स्थान हासिल किया था  


ओसाका इस जीत से सेरेना विलियम्स के 2015 के बाद से लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। नाओमी ओसाका ने अप्रैल-2016 में पहली बार टॉप-100 में जगह बनाई थी।

ओसाका ने अपना पहला WTA खिताब 2018 में इंडियाना वेल्स में मारिया शारापोवा, कैरोलिना प्लिसकोवा और सिमोना हालेप जैसे खिलाड़ियों को हराकर जीता था। इसके बाद पिछले साल यूएस ओपन फाइनल में ओसाका ने सेरेना विलियम्स को हराते हुए अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगी। 

Web Title: naomi osaka wins australian open 2019 womens singes title defeating Petra Kvitova

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे