ऑस्ट्रेलियन ओपन: 15 साल की उम्र में किया कमाल, तीसरे दौर में पहुंच गई ये खिलाड़ी

By विनीत कुमार | Published: January 17, 2018 05:39 PM2018-01-17T17:39:30+5:302018-01-17T17:42:12+5:30

मार्टा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता था।

marta kostyuk of 15 years reaches third round australia open 2018 | ऑस्ट्रेलियन ओपन: 15 साल की उम्र में किया कमाल, तीसरे दौर में पहुंच गई ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियन ओपन में मार्टा कोस्टयुक

यूक्रेन की मार्टा कोस्टयुक 1997 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। यही नहीं, मार्टा 1996 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी सबसे कम उम्र में तीसरे दौर में पहुंचने वाली खिलाड़ी बनी हैं। मार्टा ने ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया रोगोवोस्को को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई है। विश्व की 521वीं रैंकिंग वाली मार्टा ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटो में 6-3, 7-5 से हराया। 

मार्टा अब तीसरे दौर में चौथी वरीय एलीना स्वितोलिना से खेलेंगी। मार्टा से पहले 1997 में क्रोएशिया की मिरजाना ल्यूसिक-बारोनी यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची थीं। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मार्टा से पहले 1996 में मार्टिना हिंगिस ने सबसे कम उम्र में जगह बनाई थी।
  
बता दें कि मार्टा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता था। तीसरे दौर में पहुंचने के बाद मार्टा ने कहा, 'मैं लकी हूं कि मुझे पिछले साल यहां खेलने का मौका मिला और इसलिए मुझे थोड़ा बहुत पता था कि बड़े कोर्ट पर कैसे खेला जाए।' 

Web Title: marta kostyuk of 15 years reaches third round australia open 2018

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे