लिएंडर पेस बने डेविड कप के सबसे कामयाब डबल्स खिलाड़ी, भारत को दिलाई चीन के खिलाफ जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 7, 2018 03:08 PM2018-04-07T15:08:15+5:302018-04-07T15:19:02+5:30

Leander Paes: लिएंडर पेस डेविड कप इतिहास के सबसे कामयाब डबल्स खिलाड़ी बन गए हैं

Leander Paes becomes most successful doubles player in Davis Cup history | लिएंडर पेस बने डेविड कप के सबसे कामयाब डबल्स खिलाड़ी, भारत को दिलाई चीन के खिलाफ जीत

लिएंडर पेस

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस डेविस कप के इतिहास में सबसे कामयाब डबल्स खिलाड़ी बन गए हैं। पेस ने चीन के खिलाफ रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर अपनी 43वीं जीत दर्ज करते हुए इटली के महान खिलाड़ी निकोला पिएट्रैंगेली को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 42 डेविड कप जीत हैं। 

पेस की इस जीत ने भारत की डेविस कप एशिया/ओशेनिया ग्रुप 1 टाई में चीन के खिलाफ भारत की वापसी करा दी। पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने चीनी खिलाड़ियों जिन गोंग/झी झांग की जोड़ी को 5-7 7-6(5) 7-6(3) को करो या मरो के मुकाबले में हराते हुए भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा।

भारतीय टीम रामकुमार रामनाथन और सुमित नागपाल शुक्रवार को खेले गए सिंगल्स मुकाबले में हार गए थे और भारत डेविड कप मुकाबले में 0-2 से पिछड़ रहा था। ऐसे में इस मुकाबले में बने रहने के लिए पेस और बोपन्ना की जोड़ी को हर हाल में जीत हासिल करना जरूर थी। 

बोपन्ना पहले पेस के साथ खेलने के फैसले पर नाराजगी जता चुके थे। लेकिन एआईटीए के फैसले ने उन्हें पेस के साथ ही खेलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इस विवाद से उबरते हुए बोपन्ना ने पेस के साथ मिलकर कमाल खेल दिखाया। 

इन दोनों की जोड़ी ने भारत को चीन के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। अब भारत को वर्ल्ड ग्रुप प्ले-ऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए अगले दोनों रिवर्स सिंगल्स मुकाबले जीतने होंगे।

Web Title: Leander Paes becomes most successful doubles player in Davis Cup history

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे