इंडियन वेल्स टेनिस: रोजर फेडरर को करना पड़ा हार का सामना, डेल पोत्रो बने चैंपियन

By भाषा | Published: March 19, 2018 12:45 PM2018-03-19T12:45:47+5:302018-03-19T12:45:47+5:30

डेल पोत्रो ने रोजर फेडरर के इस साल के विजय अभियान पर रोक लगाकर इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

Del Potro beats Roger Federer at Indian Wells for first Masters title | इंडियन वेल्स टेनिस: रोजर फेडरर को करना पड़ा हार का सामना, डेल पोत्रो बने चैंपियन

Del Potro beats Roger Federer at Indian Wells for first Masters title

इंडियन वेल्स, 19 मार्च। अपने करियर के दौरान चोटों से जूझने वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने रोजर फेडरर के इस साल के विजय अभियान पर रोक लगाकर इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

पूर्व विश्व चैंपियन डेल पोत्रो ने फेडरर को 6-4, 6-7 (8/10), 7-6 (7/2) से हराकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को वर्ष 2018 में पहली हार का स्वाद चखाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने खुद के विजय अभियान को 11 जीत पर भी पहुंचाया। इसमें पिछले महीने अकापुलको में जीता गया खिताब भी शामिल है।

डेल पोत्रो ने कहा कि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह सपने जैसा है। अर्जेंटीना के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन मैच प्वाइंट बचाये और तीसरे सेट के टाइब्रेकर में खिताब अपने नाम किया। यह मैच दो घंटे 42 मिनट तक चला।

डेल पोत्रो की यह फेडरर के खिलाफ 25 मैचों में केवल सातवीं जीत है। फेडरर ने इस साल लगातार 17 मैच जीते लेकिन अब सत्र का उनका रिकार्ड 17-1 हो गया है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Del Potro beats Roger Federer at Indian Wells for first Masters title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे