डेविस कप: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जीता डबल्स मुकाबला, भारत की उम्मीद कायम

By भाषा | Published: February 2, 2019 04:50 PM2019-02-02T16:50:49+5:302019-02-02T16:50:49+5:30

रोहन बोपन्ना-शरण ने एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले को 4-6, 6-3, 6-4 से जीता।

davis cup rohan bopanna and divij sharan wins doubles as india's hopes alive | डेविस कप: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जीता डबल्स मुकाबला, भारत की उम्मीद कायम

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण (फोटो- एएफपी)

कोलकाता: अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एक सेट से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए सिमोन बोलेली और मातेओ बेरेतिनी को हराकर इटली के खिलाफ डेविस कप क्वालिफायर में भारत की उम्मीदें कायम रखी है।

बोपन्ना और शरण ने दूसरे सेट के चौथे गेम में बेरेतिनी की सर्विस तोड़कर वापसी की। उन्होंने एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले को 4-6, 6-3, 6-4 से जीता। 2012 के बाद वापसी कर रहे शरण ने बोपन्ना का पूरा साथ देते हुए फोरहैंड पर विनर लगाकर जीत दिलाई।

इससे पहले भारत को पहले दो एकल मुकाबलों में पराजय झेलनी पड़ी थी। अब भारतीय टीम उलट एकल (रिवर्स सिंग्ल्स) खेलेगी । 

शरण ने कहा, 'भारत के लिये खेलने का दबाव था लेकिन रोहन के साथ रहने से वह महसूस नहीं हुआ। मुझे ग्रास पर खेलना पसंद है और मैने बेसिक्स पर फोकस रखा।' 

बेरेतिनी की सर्विस तोड़कर वापसी करने वाली भारतीय जोड़ी ने फिर दबाव बनने नहीं दिया। नौवां गेम सात मिनट तक खिंचा। इतालवी जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने उन्हें मौका नहीं दिया।

Web Title: davis cup rohan bopanna and divij sharan wins doubles as india's hopes alive

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे