ऑस्ट्रेलियाई ओपन: भारत के रामकुमार और अंकिता की जीत से शुरुआत, करमन पहले दौर में बाहर

By भाषा | Updated: January 8, 2019 13:18 IST2019-01-08T13:10:05+5:302019-01-08T13:18:13+5:30

भारत के रामकुमार और अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर्स में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अच्छी शुरुआत की, लेकिन करमन पहले दौर में बाहर हो गयी।

Australian Open qualifying: Ramkumar, Ankita Raina win in first round, Karman Thandi goes down | ऑस्ट्रेलियाई ओपन: भारत के रामकुमार और अंकिता की जीत से शुरुआत, करमन पहले दौर में बाहर

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: भारत के रामकुमार और अंकिता की जीत से शुरुआत, करमन पहले दौर में बाहर

मेलबर्न, आठ जनवरी। भारत के रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर्स में मंगलवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अच्छी शुरुआत की, लेकिन करमन कौर थांडी पहले दौर में बाहर हो गयी। 

रामकुमार ने पुरुषों के एकल के पहले दौर में स्पेन के सर्जियो गुइटिरेज फेरोल को 6-3, 6-2 से हराया।

उन्होंने बाद में कहा, ‘‘यह बेहद करीबी मैच था। हमने मेरी सर्विस पर 2-2 के स्कोर पर लंबा गेम खेला। मैं सर्विस बचाने में सफल रहा। उसने भी अपनी सर्विस बचायी लेकिन इसके बाद मैंने उसकी सर्विस तोड़ दी। इसके अलावा महत्वपूर्ण अवसरों पर मेरी सर्विस अच्छी रही।’’ 

प्रज्नेश गुणेश्वरन बुधवार को क्रोएशिया के विक्टर गालोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 

तीसरी बार ग्रैंडस्लैम क्वालीफायर्स में भाग ले रही अंकिता ने फ्रांस की मार्टिले गार्जेस को 6-2, 6-2 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला स्पेन की पाउला बादोसा गिबर्ट से होगा। 

पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वालीफायर्स में भाग ले रही करमन विश्व में 115वें नंबर की खिलाड़ी और 16वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी से 0-6, 5-7 से हार गयी।

Web Title: Australian Open qualifying: Ramkumar, Ankita Raina win in first round, Karman Thandi goes down

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे