शहर में बिछी धुएं की चादर, आयोजकों ने ऑस्ट्रेलिया ओपन को लेकर कही ये बात

By भाषा | Published: January 7, 2020 04:58 PM2020-01-07T16:58:55+5:302020-01-07T16:58:55+5:30

मेलबर्न में 20 जनवरी से शुरू हो रहे 2020 के पहले ग्रैंडस्लैम से पूर्व शहर में पिछले कुछ दिनों से जंगलों में लगी आग के कारण धुएं की चादर बिछी नजर आ रही है।

Australian Open: How bushfires might impact tennis' first major | शहर में बिछी धुएं की चादर, आयोजकों ने ऑस्ट्रेलिया ओपन को लेकर कही ये बात

शहर में बिछी धुएं की चादर, आयोजकों ने ऑस्ट्रेलिया ओपन को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया ओपन के आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि जंगलों में लगी आग के धुएं के कारण इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में विलंब होने की संभावना नहीं है। आयोजकों ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

मेलबर्न में 20 जनवरी से शुरू हो रहे 2020 के पहले ग्रैंडस्लैम से पूर्व शहर में पिछले कुछ दिनों से जंगलों में लगी आग के कारण धुएं की चादर बिछी नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी कारण के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है। एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष नोवाक जोकोविच ने कहा कि अगर हालात में सुधार नहीं होता है तो आयोजकों को अंतिम कदम के तहत टूर्नामेंट में विलंब करने पर विचार करना चाहिए।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख क्रेग टिली ने हालांकि कहा कि उनको इसकी संभावना नजर नहीं आती। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की काफी अटकलबाजी चल रही हैं कि क्या जंगलों में लगी आग से निकल रहे धुएं का आस्ट्रेलिया ओपन पर असर होगा।’’

टिली ने कहा, ‘‘अगले हफ्ते क्वालीफाइंग मुकाबले शुरू होने हैं और हमारे पास फिलहाल यह सूचना है कि मौसम की भविष्यवाणी अच्छी है। हमें किसी तरह के विलंब की संभावना नहीं लग रही और आस्ट्रेलिया ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमने अतिरिक्त कदम उठाए हैं।’’

Web Title: Australian Open: How bushfires might impact tennis' first major

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे