डब्लयूटीए रैंकिंग: कैरोलिन वोज्नियाकी शीर्ष पर पहुंची, सिमोना हालेप दूसरे पायदान पर

By IANS | Published: January 30, 2018 12:11 PM2018-01-30T12:11:07+5:302018-01-30T12:11:22+5:30

डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे पायदान पर मौजूद सिमोना हालेप से 250 अंक आगे हैं।

Australian Open champion Wozniacki top of rankings | डब्लयूटीए रैंकिंग: कैरोलिन वोज्नियाकी शीर्ष पर पहुंची, सिमोना हालेप दूसरे पायदान पर

डब्लयूटीए रैंकिंग: कैरोलिन वोज्नियाकी शीर्ष पर पहुंची, सिमोना हालेप दूसरे पायदान पर

ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी सोमवार को डब्लयूटीए की महिला एकल खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वह दूसरे पायदान पर मौजूद सिमोना हालेप से 250 अंक आगे हैं।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 27 वर्षीय कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी और अक्टूबर 2017 से शीर्ष पर काबिज रोमानिया की सिमोन हालेप को 7-6 (7-2), 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला मेजर खिताब जीता।

हालेप से 1,600 अंक पीछे यूक्रेन की एलीना स्विटोलिना तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। स्विटोलिना, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से 400 अंक आगे है। मुगुरुजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम में उलटफेर का शिकार हुई थी।

अमेरिका की वीनस विलियम्स तीन पायदान गिरकर आठवें पायदन पर पहुचं गई हैं जबकि जर्मनी की एंजेलिक कर्बर सात पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गई हैं।

Web Title: Australian Open champion Wozniacki top of rankings

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे