WTA रैंकिंग : वोजनियाकी पहले पाएदान पर कायम, जर्मनी की जूलिया पहली बार टॉप 10 में

By IANS | Published: February 6, 2018 11:14 AM2018-02-06T11:14:08+5:302018-02-06T11:15:16+5:30

जर्मनी की जूलिया जॉरजेस पहली बार शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं।

Australian Open champ Caroline Wozniacki leads WTA rankings | WTA रैंकिंग : वोजनियाकी पहले पाएदान पर कायम, जर्मनी की जूलिया पहली बार टॉप 10 में

WTA रैंकिंग : वोजनियाकी पहले पाएदान पर कायम, जर्मनी की जूलिया पहली बार टॉप 10 में

डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी सोमवार को डब्ल्यूटीए की महिला एकल खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकार हैं जबकि जर्मनी की जूलिया जॉरजेस पहली बार शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं।

सामचार एजेंसी एफे के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली वोजनियाकी ने 2012 के बाद पहली बार पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। उन्होंने रोमानिया की सिमोन हालेप की जगह ली थी।

जर्मनी की जॉरजेस दो पाएदान उपर चढ़कर 10वें पाएदान पर पहुंच गई जबकि फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविच शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग इस प्रकार से हैं :

1. कैरोलिन वोजनियाकी (डेनमार्क ) 7,965 अंक

2. सिमोन हालेप (रोमानिया) 7,616

3. एलीना स्विटोलिना (यूक्रेन) 5,835

4. गार्बिने मुगुरुजा (स्पेन) 5,690

5. करोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य) 5,445

6. जेलेना ओस्तापेंको (लातविया) 5,000

7. कैरोलिन गार्सिया (फ्रांस) 4,495

8. वीनस विलियम्स (अमेरिका) 4,277

9. एंजेलिक कर्बर (जर्मनी) 3,031

10. जूलिया जॉरजेस (जर्मनी) 2,900

Web Title: Australian Open champ Caroline Wozniacki leads WTA rankings

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे