Asian Games 2018: दिविज-करमन की जोड़ी टेनिस के मिश्रित युगल के शुरुआती मैच में जीती

By भाषा | Published: August 19, 2018 06:06 PM2018-08-19T18:06:24+5:302018-08-19T18:08:06+5:30

करमन और दिविज ने 81 मिनट तक चले राउंड 32 के मैच में 6-4 6-4 से जीत दर्ज की।

asian games 2018 sharan divij and karman kaur wins mixxed doubles opener | Asian Games 2018: दिविज-करमन की जोड़ी टेनिस के मिश्रित युगल के शुरुआती मैच में जीती

दिविज शरण (फाइल फोटो)

पालेमबांग, 19 अगस्त: करमन कौर थांडी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों की मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के शुरुआती मुकाबले में फिलीपींस की मारियन जेन कापाडोसिया और एलबर्टो जूनियर लिम की जोड़ी को शिकस्त दी।  पहली बार साथ खेल रहे करमन और दिविज ने 81 मिनट तक चले राउंड 32 के मैच में 6-4 6-4 से जीत दर्ज की। 

करमन और दिविज की तरह पांच वर्गों में भाग ले रहे अन्य भारतीयों को भी पहले दौर में बाई मिली है लेकिन वे कल कोर्ट पर दिखेंगे। कप्तान और कोच जीशान अली इस बात से खुश थे कि शुरूआती मैच कठिन था। उन्होंने कहा, 'आप पहले मैच में 6-1 6-1 के नतीजे वाला मैच नहीं चाहते। यह अच्छा है कि उनका मैच कठिन था। इससे उन्हें आगामी मैचों में मदद मिलेगी।' 

लिएंडर पेस के अचानक खेलों से हटने के बाद मिश्रित युगल जोड़ीदारों का चयन अंतिम समय में किया गया। रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना मिश्रित युगल में दूसरी भारतीय जोड़ी है। 

दिविज ने यह भी कहा कि यह काफी मुश्किल शुरूआती मैच था। उन्होंने कहा, 'कर्मा जूनियर सर्किट में उस खिलाड़ी के साथ खेली है। हमें महिला खिलाड़ी के बारे में ज्यादा नहीं पता था। शायद उन पर कोई दबाव नहीं था और वे खुलकर खेले। उन दोनों का खेल काफी अलग था। लेकिन एटीपी सर्किट पर अनुभव से मदद मिलती है।' 

उन्होंने कहा, 'हमने दोनों सेट में उनकी 4-4 पर सर्विस तोड़ी। यह कठिन मैच थ और हमें इस लय को जारी रखना चाहिए।' 

दिविज और रोहन पुरूष युगल में शीर्ष वरीय जोड़ी हैं। वे कल राउंड 32 के मुकाबले में इंडोनेशिया के डेविड अगुंग सुसांतो और इग्नाटियस एंथोनी सुसांतो के खिलाफ खेलेंगे। पुरूष एकल में दूसरे वरीय रामकुमार रामनाथन भी खेलेंगे और उनका सामना सोमवार को राउंड 32 के मैच में रिफकी फितरियादी से होगा। 

महिलाओं के एकल में छठी वरीय अंकिता का सामना कल सुबह इंडोनेशिया की बिट्रिस गुमुल्या से होगा। अंकिता सभी महिला स्पर्धाओं एकल, युगल और मिश्रित युगल में भाग लेंगी। सातवीं वरीय करमन मंगोलिया की जरगल अल्टांसारनाई के खिलाफ एकल अभियान शुरू करेंगी। 

Web Title: asian games 2018 sharan divij and karman kaur wins mixxed doubles opener

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे