कोरोना संकट के बीच टेनिस की वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए: एंडी मरे

By भाषा | Published: April 29, 2020 03:58 PM2020-04-29T15:58:11+5:302020-04-29T15:58:23+5:30

Andy Murray: दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि इस समय टेनिस और अन्य खेलों की वापसी से ज्यादा जरूरी कोरोना को खत्म करने का उपाय खोजना है

Andy Murray says no need of resuming tennis tour too early amid Coronavirus Outbreak | कोरोना संकट के बीच टेनिस की वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए: एंडी मरे

एंडी मरे ने कहा कि इस समय खेल से ज्यादा जरूरी कोरोना वायरस से निपटना है

Highlights सभी टेनिस खिलाड़ी जल्द से जल्द कोर्ट पर वापसी करना चाहते हैं लेकिन खेलना अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं: मरेसबसे पहले हमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय ढूंढने होंगे: एंडी मरे

लंदन: विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निबटने के बाद भी टेनिस की वापसी के लिये जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। इस वैश्विक महामारी के कारण पुरुष एटीपी और महिला डब्ल्यूटीए टूर 13 जुलाई तक निलंबित है। इस वजह से इस साल होने वाला विंबलडन टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।

पेशेवर फुटबॉल लीग इन गर्मियों में अपने सत्र को समाप्त करने की उम्मीद लगाये हुए हैं लेकिन मरे ने कहा कि टेनिस खिलाड़ियों को बहुत अधिक यात्राएं करनी पड़ती हैं और इसलिए इस खेल की वापसी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य होने के बाद सबसे आखिर में होनी चाहिए। मर्रे ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि सभी टेनिस खिलाड़ी जल्द से जल्द कोर्ट पर वापसी करना चाहते हैं लेकिन खेलना अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम सभी अपने आम जनजीवन की वापसी चाहते हैं। जब हम बिना किसी डर के बाहर जा सकें, दोस्तों से मिल सकें, रेस्टोरेंट जा सकें और सामान्य दिनों की अपनी स्वतंत्रता में जी सकें। ’’

मरे ने कहा, ‘‘और तब उम्मीद है कि यात्रा करने में भी दिक्कत नहीं होगी और खेल भी पूर्व की तरह आयोजित किये जाने लगेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा जल्दी होने वाला है।’’

मरे का मानना है कि टेनिस की पूर्ण वापसी के लिये वायरस पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने इन टूर्नामेंट के लिये अगस्त और सितंबर की तिथियां तय कर रखी हैं लेकिन मरे ने कहा, ‘‘पहले हमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय ढूंढने होंगे और एक बार ऐसा होने के बाद हम सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर सकते हैं।’’ 

Web Title: Andy Murray says no need of resuming tennis tour too early amid Coronavirus Outbreak

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे